दिल्ली: तीन दिन से घर में ताला लगा था, बदबू आई तो पता चला मां-बेटे का मर्डर हुआ है


दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका. 21 जनवरी के दिन यहां एक फ्लैट के अंदर मां-बेटे की लाश मिली, जिसके बाद से इलाके में तनाव पसरा हुआ है. औरत का नाम पूजा था, 36 साल की थी. उसके बेटे का नाम हर्षित था, 12 साल का था. पूजा जहांगीरपुरी ब्लॉक-K के एक फ्लैट में अपने बेटे के साथ रहती थी. उसके पति की दो साल पहले मौत हो चुकी थी.


बदबू आने पर पुलिस को बुलाया गया


जिस बिल्डिंग में पूजा रहती थी, वहां रहने वाले लोगों ने ही पुलिस को बुलाया था. पड़ोसियों ने तीन दिन से न तो पूजा को और न ही हर्षित को देखा था. उनके घर पर भी बाहर से ताला लगा हुआ था. लेकिन जब घर के अंदर से बदबू आनी शुरू हुई, तो पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस पहुंची, फ्लैट का ताला तोड़कर दरवाजा खोला गया. देखा कि अंदर दो लाशें खून से लथपथ पड़ी हुई हैं.       दोनों की मौत कैसे हुई? किसने मारा? क्यों मारा? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत का असल कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती जांच के आधार पर ये कहा जा रहा है कि किसी धारदार हथियार या चाकू से दोनों की हत्या हुई है. पुलिस आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाल रही है. और वहां रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही. ताकि हत्यारे का पता लगाया जा सके. पूजा की मां भी पास के ही इलाके में रहती है. उन्हें भी घटना के बारे में पड़ोसियों से ही पता चला.