अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म गुड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने महज 1 हफ्ते में 127.90 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 8.10 करोड़ का बिजनेस किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकेड़े शेयर किए हैं. तरण आदर्श ने लिखा- गुड न्यूज दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी है. फिल्म आसानी से 150 करोड़ कमा लेगी. फिल्म ने शुक्रवार को 17.56 करोड़, शनिवार को 21.78 करोड़, रविवार को 25.65 करोड़, सोमवार को 13.41 करोड़, मंगलवार को 16.20 करोड़, बुधवार को 22.50 करोड़, गुरुवार को 10.80 करोड़ का कारोबार किया.
दूसरे हफ्ते भी BO पर मजबूत अक्षय की गुड न्यूज, 150 करोड़ पर निगाहें