ईरान का दावा- US सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत



  • जनरल सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान ले रहा बदला

  • इराक में दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले


इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमले में 80 सैनिकों की मौत हुई है. यह दावा ईरानी मीडिया ने किया है. ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद मंगलवार देर रात ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दर्जनभर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. फिलहाल पेंटागन नुकसान का आकलन कर रहा है. इस बीच ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि ईरानी मिसाइल हमले में 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं.