ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई को डोनाल्ड ट्रंप ने संभलकर बोलने की दी चेतावनी



  • ईरान अपनी अर्थव्यवस्था और पीड़ित नागरिकों पर दे ध्यान

  • अयातुल्लाह अली खामनेई की बातें काफी भड़काऊ हैं


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई को संभल कर बोलने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही ईरान को उनकी अर्थव्यवस्था की याद दिलाते हुए कहा है कि उनका देश बर्बाद हो रहा है, लोग खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहे हैं. इसलिए तथाकथित सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई अपनी शब्दावली को काबू में रखें.


ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'तथाकथित सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई जो कहीं से सुप्रीम नहीं रह गए हैं. उन्होंने अमेरिका और यूरोप को लेकर बहुत ही ओछी बात कर रहे हैं.'