- ईरानी विदेश मंत्री का बड़ा बयान
- US से नहीं करेंगे कोई बात: ईरान
- भारत करे बातचीत की पहल
अमेरिका और ईरान के बीच जारी विवाद अभी तक पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ का कहना कि वो (ईरान) अभी अमेरिका से बात करने की नहीं सोच रहे हैं, डायलॉग पूरी तरह से बंद किए गए हैं. ईरानी मंत्री का कहना है कि मौजूदा हालात में भारत एक अहम रोल अदा कर सकता है.
मोहम्मद जावेद जरीफ ने कहा कि हम अमेरिका से डरते नहीं हैं, अप्रैल 2018 तक दोनों देश आपस में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों में भारत अहम रोल निभा सकता है और अमेरिका को वापस बातचीत की टेबल पर ला सकता है.