बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके द्वारा शेयर तस्वीरों से लेकर ट्वीट्स तक फैंस के लिए चर्चा का विषय बने रहते हैं. ऐसी ही एक और तस्वीर अमिताभ ने शेयर की है. साथ ही इस तस्वीर में कैद मोमेंट को ऐतिहासिक पल भी कहा है. दरअसल, फोटो में बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ पत्नी जया बच्चन के अलावा साउथ के तीन सुपरस्टार्स के साथ खड़े हैं. ये तीनों सुपरस्टार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तीन दिग्गजों के बेटे हैं. इनमें तेलुगू सुपरस्टार अक्किनेनी नागेश्वर राव के सुपरस्टार बेटे नागार्जुन हैं. उनके अलावा कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. राज कुमार के बेटे शिवराज कुमार हैं और तीसरे हैं तमिल सुपरस्टार शिवाजी गणेशन के बेटे प्रभु. अब जब दो अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स एक साथ नजर आएं तो यह किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं है. इस पल को अमिताभ ने अपने और जया के लिए ऐतिहासिक बताया है.
एक फ्रेम में अमिताभ संग साउथ के तीन सुपरस्टार, बिग बी ने बताया ऐतिहासिक पल