Google ने नए साल का पहला दिन सेलब्रेट करने के लिए बनाया स्पेशल डूडल


गूगल ने साल 2020 के पहले दिन फ्रॉग थीम्ड न्यू इयर डे डूडल बनाया है। गूगल के इस डूडल में फ्रॉग एक बिल्डिंग की छत पर चुपचाप बैठा हुआ है। वह उगते हुए सूरज को बड़े ध्यान से देख रहा है। डूडल में ऐसा नजर आ रहा है, मानो सूरज पानी से निकलकर आसमान की ओर बढ़ रहा है।