- दावोस में जारी WEF में डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन
- ग्रेटा थनबर्ग पर पूछे गए सवाल पर दिया जवाब
- मैं सबसे शुद्ध हवा-पानी चाहता हूं: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के बीच जुबानी जंग कोई नई बात नहीं है. कई बार दोनों को एक दूसरे पर वार पलटवार करते हुए देखा जा चुका है. दावोस में जारी वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम (WEF) पर संबोधन देने के बाद जब डोनाल्ड ट्रंप मीडिया से मुखातिब हुए तो उनसे ग्रेटा थनबर्ग पर सवाल हुआ. जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं सबसे शुद्ध हवा और सबसे शुद्ध पानी चाहता हूं. दरअसल, मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने WEF में संबोधन दिया. इसी के बाद उन्होंने मीडिया से बात की, डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि ग्रेटा थनबर्ग के बारे में वो क्या मैसेज देना चाहते हैं? इसपर जवाब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम लोग एक ट्रिलियन पेड़ लगाने का काम कर रहे हैं, मैं पर्यावरण में काफी विश्वास रखता हूं. अमेरिका में हम इसको लेकर काफी बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं. लेकिन मैं सबसे शुद्ध पानी और सबसे शुद्ध हवा चाहता हूं.