19 साल की युवती ने आरोप लगाया था कि होटल में 12 लड़कों ने उसके साथ रेप किया. साइप्रस के इस मामले में स्थानीय अदालत के जज मिशेलिस एन्ड्रिस ने युवती को झूठे आरोप लगाने का दोषी करार दिया. दोषी करार दिए जाने के बाद युवती को एक साल तक की सजा हो सकती है. लेकिन इस फैसले पर ब्रिटिश युवती की मां ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि जज ने बदला लेने की भावना से फैसला दिया. (फोटो में आरोपी लड़के)
होटल में बेटी से 12 लड़को के गैंगरेप का मामला माँ बोली -जज ने किया बदला