इंदौर में टीम इंडिया का अजेय रिकॉर्ड बरकरार, 9 में से जीते 9 मैच



  • इंदौर टी-20 में भारत 7 विकेट से जीता

  • तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे भारत


भारत ने श्रीलंका को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से मात देकर इस मैदान पर अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है. यह मैदान अब तक टीम इंडिया का अभेद किला साबित हुआ है. इस स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 9 में से 9 मैचों में जीत हासिल कर ली है. एमपीसीए का करीब 30,000 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है. मेजबान भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक आयोजित दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों, पांच वनडे इंटरनेशनल मैचों और दो टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की है.