India vs New Zealand: विजयी पारी के बाद बोले श्रेयस अय्यर- कोहली से सीखा रन चेज करना



  • सरे टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

  • पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे


टीम इंडिया में नंबर 4 पर अपनी जगह पक्की कर चुके श्रेयस अय्यर का मानना है कि कप्तान विराट कोहली से उन्होंने मैच खत्म करने की कला सीखी है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दोनों मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता है. अय्यर ने दोनों मैचों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक और दूसरे मैच में 44 रन बनाए. पहले मैच में उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला था.


अय्यर ने विराट से सीखा चेज करना


न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको एक अंदाजा मिल जाता है कि आपको कितने रनों का पीछा करना है और किस रन गति से उन्हें हासिल करना है.' श्रेयस अय्यर ने कहा, 'विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो वह जिस तरीके से अपनी पारी की योजना बनाते हैं, वह बिलकुल सही उदाहरण हैं. मैंने व्यक्तिगत रूप से उनसे काफी कुछ सीखा है. वह जिस तरह से खेलते हैं और मैच को खत्म करने की कोशिश करते हैं, उनका यह पहलू सर्वश्रेष्ठ है.'