न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रेग मैकमिलन का मानना है कि मेजबान न्यूजीलैंड का सामना भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में एक ‘पावरहाउस’ से है और उसे ‘पास ’ होने के लिए तीन में से दो फॉर्मेट में जीतना होगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड में पांच टी-20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी. मैकमिलन ने ‘रेडियो स्पोर्ट ब्रेकफास्ट’ से कहा, ‘यह बड़ी सीरीज है. ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ, उसके बाद यह पूरा दौरा काफी बड़ा है.’ मैकमिलन ने कहा, ‘भारतीय टीम पावरहाउस है. टेस्ट, वनडे और टी-20 सभी सीरीज अहम होंगी. न्यूजीलैंड को पास होने के अंक हासिल करने के लिए तीन में से दो सीरीज जीतनी होंगी.’ भारत के खिलाफ सीरीज का आगाज शुक्रवार को टी-20 मैच से होगा. मैकमिलन ने कहा, ‘शुरुआत में पांच टी-20 मैच होंगे और मुझे पता है कि यह सबका पसंदीदा फॉर्मेट नहीं है. इसके बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है लिहाजा ये सीरीज अहम है. ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन के बाद हमें जीत की राह पर लौटना होगा.’
इस दिग्गज ने कहा- भारतीय टीम पावरहाउस, न्यूजीलैंड को 3 में से 2 सीरीज में जीतना होगा