जहांगीरपुरी डबल मर्डर केस में पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, इस महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने ऑफिस में काम करनेवाली महिला और उसके बेटे को मार दिया।
नई दिल्ली
जहांगीरपुरी पुलिस ने घर के अंदर मां-बेटे की हत्या का सनसनीखेज मामला सुलझाने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि वारदात लूटपाट के इरादे से हुई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से घर से गायब जूलरी व कैश और वारदात के लिए इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया। इसके अलावा खून से सने कपड़े बरामद कर लिए। उनके पास से 5 लाख 17 हजार रुपये बरामद किए।