गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी का सरकारी स्कूलों में अवकाश के लिए जारी किया गया लेटर रीएडिट कर वायरल करने के आरोपी दो छात्रों को शुक्रवार को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया. दोनों नाबालिग छात्रों की ओर से उनके वकील विभव मिश्रा और प्रेम प्रकाश ने रेगुलर बेल के लिए कोर्ट को प्रार्थना पत्र सौंपा. कोर्ट के सदस्य प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट बीरेश चंद्रा और अनीत कुमार बघेल ने 17 जनवरी को सुनवाई का समय तय किया और तबतक के लिए दोनों किशोरों को अंतरिम बेल दे दी गई है. कोर्ट ने दोनों बच्चों के परिजन के बयान भी तलब किए और स्कूल के प्रिंसिपल का बयान भी सोमवार को तलब किया है. गौरतलब है कि दोनों नाबालिग बेल पर रिहा चल रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार 3 बजे किशोर न्याय बोर्ड में दोनों बच्चों को साथ लेकर उनके परिजन पेश हुए. बोर्ड के दोनों सदस्य प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट बीरेश चंद्रा और अनीत कुमार बघेल मौजूद थे और बच्चों के वकील विभव मिश्रा और प्रेम प्रकाश की तरफ से एक रेगुलर बेल के लिए प्रार्थना पत्र कोर्ट को दिया. वहीं बच्चों को किशोर घोषित कराने के लिए भी एक आवेदन कोर्ट को दिया गया. वकीलों की ओर से दिए गए रेगुलर जमानत के लिए प्रार्थना पत्र पर कोर्ट 17 जनवरी को सुनवाई करेगा. बता दें कि दोनों छात्रों की रिहाई की मांग को लेकर उसी विद्यालय के छात्र जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे. जिसके बाद बैकफुट पर आए प्रशासन ने अन्य धाराएं हटा ली थीं और इनके खिलाफ अब आईटी एक्ट के तहत आरोप है.
जुवेनाइल कोर्ट में पेश हुए डीएम के लेटर से छेड़छाड़ के आरोपी छात्र, मिली अंतरिम बेल