खुद को एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी जैसा क्यों मानती हैं दीपिका? बताई वजह


फिल्म छपाक की डायरेक्टर मेघना गुलजार को दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल जैसी दिखती हैं. उन्होंने कहा था 'एसिड अटैक से पहले लक्ष्मी की तस्वीरों को जब देखा था तो लक्ष्मी कुछ हद तक दीपिका जैसी दिखीं. हालांकि, हमले के बाद उनके असली चेहरे का कोई अस्त‍ित्व नहीं रह गया. फिल्म में मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन के बाद दीपिका बहुत हद तक लक्ष्मी जैसी लग रही हैं. दोनों में समानताएं हैं.' लेकिन मेघना की इस बात से दीपिका कितना इत्तेफाक रखती है? एक्ट्रेस ने बताया है. आजतक से बातचीत में जब दीपिका से पूछा गया कि आपकी फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार का कहना है कि आपके और लक्ष्मी के अंदर कुछ समानताएं हैं, क्या वाकई है? इस पर दीपिका ने कहा- 'मुझे जरूर लगता है. पहले जब मेघना ये कहा तो मुझे यकीन नहीं हुआ. लेकिन मैं जब लक्ष्मी से मिली तो मुझे लगा कि सिर्फ हाइट में थोड़ा फर्क है. लेकिन जो फिजिकल स्ट्रक्चर है उसमें समानताएं है. बहुत लोगों ने कहा कि जिस तरह से हम बात करते हैं, हाथ यूज करते हैं. बहुत कुछ एक जैसा है.'