- डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का भारत पर तंज
- क्लाइमेट चेंज के मसले पर घेरा
- ग्रेटा थनबर्ग के बहाने भारत-चीन पर निशाना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित यात्रा से पहले उनके बेटे ने भारत पर तंज कसा है. क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर निशाना साधते हुए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भारत और चीन पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ग्रेटा को उन देशों से सवाल पूछना चाहिए, जो कि असल में क्लाइमेट को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में लिखा कि खुद को इकॉनोमी का जानकार दर्शाने से बेहतर हैं कि वो (ग्रेटा) चीन और भारत जैसे देशों में जाए. वहां जाकर ग्रेटा को वहां के प्रदूषण के मसले पर कुछ करना चाहिए. वो ऐसे देशों में क्यों नहीं जाती हैं जो क्लाइमेट के मुद्दे पर अपराध करने में सबसे आगे हैं?