क्राइम कैपिटल बनी दिल्ली, दूसरे मेट्रो शहरों से 4 गुना ज्यादा अपराध


गुरुवार को जारी हुए नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डेटा के मुताबिक, नैशनल ऐवरेज 238 है वहीं दिल्ली में यह 1,273 केस (प्रति लाख व्यक्ति) है। मेट्रो शहरों में दर्ज कुल हिंसक अपराध का 41 प्रतिशत दिल्ली में हुआ। महिलाओं पर होनेवाले अपराध भी दिल्ली में सबसे ज्यादा रहे। इसमें राष्ट्रीय औसत 131 वहीं दिल्ली में आंकड़ा 149 केस (प्रति लाख व्यक्ति) रहा। नई दिल्ली
राजधानी के मामले में भी 'कैपिटल' बन रही है। साल 2018 के आंकड़े यह दिखाते हैं कि दिल्ली में क्राइम बाकी मेट्रो शहरों से चार गुना ज्यादा है। गुरुवार को जारी हुए नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डेटा के मुताबिक, नैशनल ऐवरेज 238 है वहीं दिल्ली में यह 1,273 केस (प्रति लाख व्यक्ति) है।