- महिला हॉकी टीम ने 4-0 से जीता मैच
- कप्तान रानी रामपाल ने दागे 2 गोल
ऑकलैंड में भारत का जलवा जारी है. शुक्रवार को विराट ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की और अगले ही दिन महिला हॉकी टीम ने कीवियों को 4-0 से मात दी. इसके अलावा शुक्रवार को ही ब्लोमफोंटेन में अंडर-19 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया.
कप्तान रानी रामपाल के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को न्यूजीलैंड डेवलपमेंट टीम पर 4-0 की जीत के साथ ओलंपिक वर्ष का पहला दौरा शुरू किया.