- कुलदीप ने 38वें ओवर में पलट दिया मैच का पासा
- कुलदीप ने वनडे इंटरनेशनल में पूरे किए 100 विकेट
भारत के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे मैच में अहम मौके पर दो विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत के दरवाजे खोल दिए. इस दौरान कुलदीप यादव ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. कुलदीप यादव ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 38वें ओवर में एलेक्स कैरी को आउट करते ही यह उपलब्धि हासिल की.