लव आज कल': अब इस खूबसूरत तस्वीर से फिर चर्चा में हैं सारा अली खान


अपनी फिल्म को चर्चा में बनाए रखना तो कोई सारा अली खान और कार्तिक आर्यन से सीखे। सारा और कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल' को प्रमोट करने का कोई चांस नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म का तो प्रमोशन कर ही रहे हैं, इसके अलावा जैसे भी मौका मिलता है, दोनों किसी ने किसी फोटो या विडियो के जरिए खुद को चर्चा में बनाए रखकर फैन्स को अपनी फिल्म 'लव आज कल' से किसी ने किसी रूप में जोड़ ही दे रहे हैं। अब देखिए, सारा ने फिल्म से हटकर एक ऐस ही अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ फिर इनकी चर्चा शुरू हो गई है।