देश की इकनॉमी को लेकर योगगुरु रामदेव ने कुछ ऐसी बात कह दी है, जिसे हजम करने में कई लोगों को परेशानी हो सकती है. रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी, जीएसटी और दूसरी जो भी आर्थिक सुधार किए हैं, उनके पीछे सरकार की नीयत ‘अच्छी’ थी. देश ने इन सुधारों को ‘पचा’ लिया है. उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी सवा सौ करोड़ जनता की भी है, अब खुद मोदी खेत में हल तो जोतेंगे नहीं.
रामदेव से देश में आर्थिक सुस्ती पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो उन्होंने कहा:
खुद पीएम ने हाल ही में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ी ताकत है. देश आर्थिक सुस्ती के दौर से उबर जाएगा. पीएम और फाइनेंस मिनिस्टर ने इन हालात पर अपनी आंखें बंद नहीं कर रखी हैं.
रामदेव ने आगे कहा:
लोगों को निगेटिव चीजों पर रोना नहीं चाहिए, बल्कि ये सोचना चाहिए कि देश आगे कैसे बढ़ेगा. क्योंकि देश को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी सवा सौ करोड़ जनता की भी है. अब खुद मोदी तो खेत में हल तो जोतेंगे नहीं. या कोई कंपनी तो चलाएंगे नहीं.
दरअसल, रामदेव इंदौर में रुचि सोया और पतंजलि आयुर्वेद से जुड़े लोगों के साथ हुई एक बैठक में शामिल हुए. उन्होंने वहीं ये सारी बातें कहीं. पतंजलि ने देश की जानी-मानी कंपनी रुचि सोया को 4350 करोड़ में खरीद लिया है. रामदेव का कहना है कि पतंजलि ने अपने बिजनेस के विस्तार का पहला अभियान पूरा कर लिया है. अब वो रुचि सोया में 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी लगाने की योजना बना रहे हैं. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नए प्रोडक्ट भी वो लॉन्च करेंगे.