NCC कैडेट्स के बीच PM मोदी, करियप्पा ग्राउंड में परेड की सलामी ली



  • करिअप्पा ग्राउंड में NCC कैडेट्स ने दिखाया जोश

  • PM के सामने युद्ध कौशल का प्रदर्शन

  • बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, रूस से आए कैडेट्स


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कैडेट्स को संबोधित कर रहे हैं. दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी ने NCC परेड की सलामी ली और परेड की सलामी गारद का निरीक्षण किया.


NCC कैडेट्स ने प्रधानमंत्री के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. इसके अलावा कैडेट्स ने कला, संगीत और साहसिक खेलों के क्षेत्र में भी अपना हुनर पीएम के सामने पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया.  इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत समेत कई वीआईपी मौजूद हैं.