- 11 जनवरी को भुवनेश्वर की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई
- स्वदेश लौटकर एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजरेंगे
चोट से जूझ रहे भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की पिछले दिनों लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई है. वह स्वदेश लौटकर बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजरेंगे. बीसीसीआई ने भुवनेश्वर कुमार से जुड़े अपडेट की पुष्टि की है. हालांकि बोर्ड ने किसी समय सीमा का उल्लेख नहीं किया है कि वह कब तक मैदान पर वापसी करेंगे.
बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 9 जनवरी को लंदन पहुंचे थे और 11 जनवरी को उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई, जो सफल रही. इस दौरान टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार उनके साथ रहे.'