तानाजी ने 6 दिन में कमाए 100 करोड़ से ज्यादा
तानाजी 2020 की पहली 100 करोड़ी फिल्म है. ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तानाजी के लेटेस्ट आंकड़े साझा करते हुए लिखा- तानाजी 100 करोड़ क्लब में नॉटआउट कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने छठे दिन पहले, चौथे और पांचवें दिन से ज्यादा कलेक्शन किया है. वीकडेज में जिस तरह फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है इससे कंटेंट की ताकत का पता चलता है. फिल्म तेजी से 150 करोड़ की तरफ बढ़ रही है.
शुक्रवार को फिल्म ने 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57 करोड़, रविवार को 26.26 करोड़, सोमवार को 13.75 करोड़, मंगलवार को 15.28 करोड़ और बुधवार को 16.72 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर 6 दिन में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.