फिंच ने कोहली को बताया महान वनडे खिलाड़ी, हिटमैन को कहा धुरंधर



  • फिंच ने कोहली को सर्वकालिक महान वनडे खिलाड़ी करार दिया

  • कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 89 रन बनाए


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को वनडे का ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर बताया जबकि रोहित शर्मा को वनडे के टॉप पांच धुरंधर खिलाड़ियों में से एक बताया. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 119 रन बनाए जो उनका 29वां वनडे शतक है. कोहली ने 91 गेंदों पर 89 रन बनाए. इन दोनों ने 137 रनों की साझेदारी की जिससे भारत ने यह मैच आसानी से जीता. फिंच का मानना है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कंधे की चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरने के बावजूद इन दोनों की पारियों से भारत ने 287 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया.फिंच ने कहा, ‘उनके पास विराट है जो शायद वनडे का ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर है और रोहित है जो शायद वनडे के टॉप पांच धुरंधर खिलाड़ियों में से एक है. वे लाजवाब हैं और अभी भारतीय टीम की विशेषता यह है कि उसके अनुभवी खिलाड़ी बड़े मैचों में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं.’