सैफ़ बोले, 'तानाजी' में जो दिखाया गया वो ख़तरनाक


जाने-माने अभिनेता सैफ़ अली ख़ान ने 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी फ़िल्मों में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ को ख़तरनाक बताया है. फ़िल्म कैंपेनियन के लिए पत्रकार अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में सैफ़ ने कहा है कि उन्हें उदयभान राठौर का किरदार बहुत आकर्षक लगा था इसलिए छोड़ नहीं पाए लेकिन इसमें पॉलिटिकल नैरेटिव बदला गया है और वो ख़तरनाक है.


'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में सैफ़ के अलावा अजय देवगन ने भी अभिनय किया है. सैफ़ ने इस इंटरव्यू में कहा है, ''कुछ वजहों से मैं कोई स्टैंड नहीं ले पाया...शायद अगली बार ऐसा करूं. मैं इस किरदार को लेकर बहुत उत्साहित था क्योंकि मुझे बहुत ही आकर्षक लगा था. लेकिन यह कोई इतिहास नहीं है. इतिहास क्या है इसके बारे में मुझे बख़ूबी पता है.''