सुलेमानी की हत्या पर ईरान की धमकी- हम लेंगे अमेरिका से खतरनाक बदला

  • सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान-अमेरिका के बीच तनाव

  • ईरान में सुलेमानी की मौत पर 3 दिन के शोक का ऐलान


ईरान के मिलिट्री जनरल काशिम सुलेमानी की अमेरिका ने स्ट्राइक करके हत्या कर दी है. सुलेमानी की हत्या इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर स्ट्राइक के दौरान हुई. इस हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है. ईरान के सुप्रीम लीडर अली ख़ामेनेई ने सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है. इसके साथ ही तीन दिन के शोक का ऐलान किया गया है. अमेरिका ने ईरान के कूद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी को बगदाद में मार डाला. अमेरिका की तरफ से यह ऐसी कार्रवाई है जिसका अनुमान शायद ही किसी को होगा.