उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 182 अंक मजबूत, अडानी गैस 13 फीसदी टूटा



  • शुक्रवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई

  • सेसेंक्स 10 अंक और निफ्टी 6 अंक गिरकर खुला

  • उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार तेजी की ओर

  • सेंसेक्स में 197 अंकों की मजबूती आ चुकी है


हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार सपाट खुले हैं. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स की शुरुआत 10 अंकों की गिरावट के साथ 41,377.04 पर  हुई, लेकिन थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद अब बाजार में तेजी दिख रही है. अडानी गैस के शेयर 13 फीसदी टूट गए. सुबह 10.20 बजे तक सेंसेक्स में करीब 197 अंकों की बढ़त हो चुकी थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 6 अंक की गिरावट के साथ  12,174.55 पर खुला.सुबह 9.20 बजे तक सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट आ चुकी थी. फिर सुबह 10.20 बजे तक सेंसेक्स 197 अंक चढ़कर 41,583 पर पहुंच गया.  करीब 517 शेयरों में तेजी और 267 में गिरावट देखी गई.बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, कोल इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक आदि प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, अडानी गैस, बायोकॉन और पीएनबी हाउसिंग शामिल हैं.