उत्तराखंड में बर्फबारी की मार, 4 KM पैदल चलकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा



  • उत्तराखंड में कई जिलों में बर्फबारी

  • सड़कों पर जमी बर्फ, कई रास्ते बंद

  • पैदल बारात लेकर दुल्हन लेने पहुंचे


जनवरी का महीना खत्म हो रहा है, लेकिन पहाड़ों को बर्फबारी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. लगातार हो रही बर्फबारी से स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चमोली में बर्फबारी से आम जन जीवन अधिक प्रभावित हो रहा है. चमोली जिले के बिजरा गांव में दुल्हन के घर पहुंचने के लिए एक दूल्हे ने चार किलो मीटर की पैदल यात्रा की, क्योंकि इलाके में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद थीं.


उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बीच जब शहनाई बजी तो ऐसा लगा जैसे आसमान से गिरी बर्फ ने दूल्हे और बारातियों का स्वागत किया. बर्फ से भरे रास्तों से जब बारात निकली तो कई मुश्किलों के बाद भी लोग झूमते दिखाई दिए. बर्फबारी में बारातियों का जोश इतना हाई था कि मौसम की मार भी इनके जश्न में खलल नहीं डाल पाई. बर्फ की मार से बचने के लिए दूल्हे राजा भी छाता लेकर निकले.