- पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज
- ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर होगा मुकाबला
भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड में है, जहां उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसी साल होने वाले विश्व कप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा.
ऑकलैंड के मौसम पर नजर डालें, तो वहां आज सुबह बारिश हुई है, लेकिन इसके बाद धूप निकल आई. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.20 बजे (स्थानीय समय शाम 7.50 बजे) शुरू होना है.
मौसम पूर्वानुमान की मानें, तो बूंदाबांदी की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है, हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं है. कम ओवरों का ही सही, फैंस को मैच जरूर देखने को मिलेगा.