नई दिल्ली. भारतीय पुरुष टीम के मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद (Vivek Sagar Prasad) को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH)ने 2019 का साल का उभरता हुआ हॉकी खिलाड़ी चुना. उन्नीस साल के विवेक ने अर्जेन्टीना के मेइको कासेला को पछाड़ा. इस पुरस्कार की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ब्लेक गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे. विवेक को सभी राष्ट्रीय संघों के 50 प्रतिशत मत, मीडिया के 23 प्रतिशत मत और प्रशंसकों/खिलाड़ियों के 15.1 प्रतिशत मत से कुल 34.5 मत मिले. कासेला को कुल 22 प्रतिशत जबकि गोवर्स को कुल 20.9 प्रतिशत मत मिले.
17 साल की उम्र में किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
विवेक जब सिर्फ 17 साल के थे तब जनवरी 2018 में चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने. तब से वह 50 से अधिक मैचों में सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. विवेक उस भारतीय टीम का हिस्सा भी थे जिसने 2019 में शूट आउट में दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार के बाद सुल्तान अजलन शाह कप में रजत पदक जीता था.
19 साल की उम्र में इस खिलाड़ी को मिला बड़ा सम्मान, दिग्गजों को पछाड़कर जीता खास अवॉर्ड