आतंकवाद पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई फटकार, जानें PAK मीडिया ने क्या कहा?



  • आतंकवाद को लेकर ट्रंप ने पाक पर साधा निशाना

  • PAK मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में नहीं किया जिक्र


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौर के पहले दिन अहमदाबाद पहुंचे. वहां उन्होंने मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा. पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा. पाकिस्तानी मीडिया ने ट्रंप की खबर को जगह तो दी लेकिन खबर में आतंकवाद वाली बात का जिक्र नहीं किया. डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की खबर को पाकिस्तानी मीडिया ने कवर तो किया लेकिन वहां के ज्यादातर अखबारों ने आतंकवाद पर ट्रंप के बयान को गायब कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ मिलकर उसकी जमीन से आतंकवाद फैलाने वाले ग्रुप का खात्मा करेगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान के ज्यादातर अखबारों ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र ही नहीं किया.