पोचेफ्स्ट्रूम. रविवार को अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) के फाइनल के बाद भारत-बांगलादेश के खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी. अब इस मामले में आईसीसी ने दोनों टीमों के 5 खिलाड़ियों को दोषी पाया है. बांग्लादेश के जिन 3 खिलाड़ियों को आईसीसी ने दोषी माना है वो हैं शमीम हुसैन,राकिबुल हसन और मोहम्मद तॉहिद हिर्दॉय. इसके अलावा भारत के रवि बिश्नोई और आकाश सिंह को दोषी पाया गया है. इन सब पर लेबल 3 का चार्ज लगाया गया है.
क्या हुआ था मैच के बाद
मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग धक्का-मुक्की में बदल गई. बता दें कि मैच में शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच तनातनी देखने को मिली. खेल के दूसरे ओवर में ही तंज़ीम हसन साकिब की थ्रो पर दिव्यांश सक्सेना बाल-बाल बच गए. ऐसा लग रहा था कि साकिब जानबूझ कर सक्सेना के सिर पर हमला करना चाहते थे. इसके अलावा भारतीय बल्ल्बाजों को आउट होने पर बांग्लादेश के गेंदबाज लगातार अभद्र इशारे भी कर रहे थे. बाद में बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने अपने खिलाड़ियों की इस हरकत पर माफी भी मांगी. मैच के बाद भारत के कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों का काफी गंदा व्यवहार था.
अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल: मैच के बाद धक्का-मुक्की करने वाले 5 खिलाड़ियों को ICC ने माना दोषी