रफान खान और राधिका मदान की फिल्म अंग्राजी मीडियम का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल है 'एक जिंदगी'. गाने में इरफान खान और राधिका मदान की इमोशनल जर्नी देखने को मिली. फादर-डॉटर के स्पेशल मोमेंट्स गाने में बखूबी दिखाए गए हैं. इसी के साथ गाने में राधिका की लंदन में पढ़ाई की झलकियां भी दिखाई गई हैं.
गाने में करीना कपूर खान और डिंपल कपाडिया की भी झलक देखने को मिली है. सॉन्ग को तनिष्का सांघवी और सचिन-जिगर ने गाया है. इसका म्यूजिक भी सचिन-जिगर का है. Jigar Saraiya ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं.