अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह दबोचा, 16 लग्जरी कारें बरामद, दो करोड़ रुपये है कीमत


राइम ब्रांच की टीम ने पुणे (महाराष्ट्र) और गुरदासपुर (पंजाब) निवासी दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 लग्जरी व एसयूवी कारें और दो बाइक बरामद की हैं। इन गाड़ियों की बाजार में मौजूदा कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुणे निवासी आसिफ नूर मोहम्मद सईद (41) और गुरदासपुर निवासी प्रभजोत सिंह (37) के रूप में हुई है।  दोनों का पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को दोनों को फिर अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच के एसपी मनोज कुमार ने बताया कि वाहन चोरी को रोकने के लिए डीएसपी क्राइम राजीव अंबास्ता की देखरेख में एक टीम बनाई गई थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 19 जनवरी को एक टीम पुणे रवाना हुई। वहां से आसिफ नूर मोहम्मद सईद को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ में पता चला कि वह पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र में गाड़ियां चोरी करता है।