डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे के बारे में कई बातें सामने आई हैं. अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म का ऐलान कुछ समय पहले ही किया गया है. जहां इन एक्टर्स के किरदारों को लेकर जानकारी नहीं दी गई है वहीं बहुत सी ऐसी बातें हैं जो अफवाह बनकर बॉलीवुड के गलियारों में घूम रही हैं.
माना जा रहा था कि अतरंगी रे में अक्षय कुमार कैमियो करने जा रहे हैं और सारा अली खान और धनुष साथ में रोमांस करते नजर आएंगे. इन दोनों की जोड़ी अलग-अलग धर्म की होगी. हालांकि डायरेक्टर आनंद एल राय ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अक्षय कैमियो नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण रोल इस फिल्म में निभाते दिखेंगे.
सारा कर रहीं डबल रोल?
अब नई खबरों की मानें तो सारा अली खान फिल्म में डबल रोल निभाती नजर आ सकती हैं. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, सारा फिल्म अतरंगी रे में डबल रोल में हैं और अक्षय कुमार और धनुष के किरदारों के साथ दो अलग-अलग युगों में रोमांस करती नजर आएंगी. खबर में आगे बताया गया है कि सारा का किरदार बिहार से होगा और धनुष का किरदार साउथ से. इन दोनों की क्रॉस कल्चर लव स्टोरी को दिखाया जाएगा.
खबर ये भी है कि सारा अली खान, अतरंगी रे में अक्षय कुमार के स्पेशल किरदार संग भी रोमांस करती नजर आने वाली हैं. इन दोनों की कहानी अलग युग की होगी और धनुष की लव स्टोरी के साथ-साथ चलेगी.