भारत दौरे को लेकर 'क्रेजी' डोनाल्ड ट्रंप, बोले-मोदी ने बताया 50 लाख लोग स्वागत को तैयार



  • ट्रंप के भारत दौरे की तैयारी

  • लाखों लोग करेंगे स्वागत

  • 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर ट्रंप


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे को लेकर बेहद उत्सुक दिख रहे हैं. ट्रंप ने वॉशिंगटन में अपने कार्यालय ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे अपने भारत दौरे की तैयारी कर रहे हैं जहां लाखों लोग उनका स्वागत करने को तैयार हैं.


व्हाइट हाउस ने 10 फरवरी को घोषणा की थी कि डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे. ट्रंप अहमदाबाद और नई दिल्ली में रहेंगे.


लाखों लोग स्वागत को तैयार


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, " वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे दोस्त हैं, वे बेहद शानदार इंसान हैं. मैं भारत जाने के इंतजार में हूं, हम लोग इस महीने के अंत में भारत जा रहे हैं." ट्रंप ने कहा कि इस सप्ताह के अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कहा कि लाखों लोग उनका स्वागत करने को तैयार हैं. ये लोग एयरपोर्ट से क्रिकेट स्टेडियम तक उनका स्वागत करेंगे.