।भारत US से खरीद रहा हेलिकॉप्टर, नाम- रोमियो, काम- जेम्स बॉन्ड वाला


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने से ठीक पहले भारत ने 30 हैवी ड्यूटी मल्टीरोल कॉम्बैट हेलिकॉप्टरों की डील की है. ये डील करीब 25 हजार करोड़ रुपये की है. इनमें से 6 अपाचे हेलिकॉप्टर होंगे और 24 MH 60R रोमियो सीहॉक मल्टीमिशन हेलिकॉप्टर. रोमियो सीहॉक मल्टीमिशन हेलिकॉप्टर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और स्पेन का पसंदीदा हेलिकॉप्टर है. सब ठीक रहा तो यह भारतीय नौसेना के लिए भी आएगा. (फोटोः यूएस नेवी)