डेढ़ साल के बेटे की चट्टान पर पटक कर मां ने ली जान, गिरफ्तार



  • केरल के कन्नूर की है ये घटना, महिला हुई गिरफ्तार

  • पति से खराब संबंधों की वजह से अलग रह रही थी महिला


केरल के कन्नूर से एक हैरान कर देने वाले खबर सामने आ रही है. एक 21 वर्षीय महिला को अपने डेढ़ साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बच्चे की लाश मंगलवार को समुद्र तट पर स्थित चट्टानों के पास मिली. आरोप है कि महिला ने हत्या के इरादे से बच्चे को चट्टानों के पास फेंक दिया था.


पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान सरन्या के तौर पर हुई है. सरन्या अपने पति से खराब संबंधों की वजह से अलग रह रही थी. पति बेटे को देखने के लिए आया था. अगले दिन सुबह उसने पाया कि बच्चा कहीं नहीं दिख रहा. इस पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. प्रारंभिक जांच के दौरान सरन्या और उसके पति ने विरोधाभासी बयान दिए. इसके बाद पुलिस ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की.