दिल्ली चुनाव: अमित शाह से योगी आदित्यनाथ तक, बीजेपी नेताओं के इन बयानों ने किया बैकफायर



  • नतीजें से साफ- भड़काऊ भाषण दिल्ली चुनाव में काम नहीं करते

  • अमित शाह से योगी आदित्यनाथ तक ने दिए कई विवादित बयान


दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आम आदमी पार्टी (आप) की आंधी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताया. 2015 में 67 सीटें जीतने वाली आप के खाते में इस बार 62 सीटें आईं, जबकि बीजेपी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई और 8 सीटों पर ही उसे जीत मिली.


इस नतीजे ने ये बात साफ कर दी कि दिल्ली की राजनीति में गाली देने वाली, गोली मारने वाली भाषा की कोई गुंजाइश नहीं है. योगी आदित्यनाथ, गिरिराज सिंह और परवेश वर्मा जैसे नेताओं के भड़काऊ भाषण दिल्ली के चुनाव में काम नहीं करते. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि बीजेपी के आक्रमक प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी नेताओं ने ऐसे क्या बयान दिए जिनसे उल्टे उन्हें ही नुकसान पहुंच गया.


प्रकाश जावड़ेकर


केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक चुनाव कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को आतंकी करार दे दिया था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल आतंकी हैं और इसके बहुत सारे सबूत हैं.