डिंपल कपाड़िया ने अंग्रेजी मीडियम के डायरेक्टर होमी को बनाया बेवकूफ, किया ये काम


होमी अदजानिया निर्देशित अंग्रेजी मीडियम को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, फैंस ये फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं. लेकिन इस फिल्म की कास्टिंग की कहानी और ज्यादा दिलचस्प है. इरफान खान स्टारर इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी एक अहम किरदार निभा रही हैं. ऐसे में डिंपल की फिल्म में कास्टिंग की एक अलग ही कहानी है.


डिंपल ने होमी से करवाया अपना स्क्रीन टेस्ट शूट


फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने कॉलम में बताया है कि डिंपल कपाड़िया ने होमी अदजानिया से अपनी हॉलीवुड फिल्म टैनेट के लिए स्क्रीन टेस्ट शूट करवाया था. राजीव के मुताबिक होमी अदजानिया जब अंग्रेजी मीडियम बना रहे थे, उन्होंने डिपंल कपाड़िया के लिए भी एक रोल सोच रखा था. इसी सिलसिले में होमी ने डिंपल को फोन कर अंग्रेजी मीडियम के साथ जुड़ने की बात कही थी. उस वक्त तो डिंपल ने बिना स्क्रिप्ट सुने फिल्म के लिए हां कह दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने डायरेक्टर होमी अदजानिया को फोन कर अपने घर बुलाया. डिंपल होमी से अंग्रेजी मीडियम में अपने किरदार के बारे में जानना चाहती थीं.


अब राजीव मसंद ने यही पर बड़ा खुलासा किया. उनके मुातबिक डिंपल ने होमी अदजानिया को अपने घर बुलाया तो जरूर लेकिन अपने रोल के बारे में जानने के बजाय उन्होंने होमी के हाथ में कैमरा थमा दिया. डिंपल ने होमी अदजानिया से फिल्म टैनेट के लिए अपना स्क्रीन टेस्ट शूट करवा लिया.