डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, महाभियोग के आरोपों से सीनेट ने किया बरी



  • डोनाल्ड ट्रंप के महाभियोग को खरिज कर दिया गया

  • चलती रहेगी डैमोक्रेटिक पार्टी की अगुआई में जांच


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है. सीनेट में दो हफ्ते तक चले ट्रायल के बाद डोनाल्ड ट्रंप के महाभियोग को खरिज कर दिया गया. डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगियों रिपब्लिकन के बहुमत वाले सीनेट ने शक्ति के दुरुपयोग के आरोप को 52-48 के अंतर से खारिज किया. दूसरे आरोप यानी कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने के आरोप से 53-47 वोट के अंतर से खारिज किया गया.


सीनेट में महाभियोग भले ही खारिज हो गई हो लेकिन डैमोक्रेटिक पार्टी की अगुआई में चल रही जांच समाप्त नहीं होगी. वहीं राजनीतिक जानकार मानते हैं कि ट्रंप को पूरे कार्यकाल में 50 फीसदी समर्थन नहीं मिला था लेकिन महाभियोग पर फैसला आने की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति को 49 फीसदी लोगों का समर्थन मिला. 


डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग का आरोप लगने के बावजूद दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाले पहले व्यक्ति हैं.