- टीम इंडिया के पास शुभमन गिल का विकल्प
- ओपनिंग में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं पृथ्वी शॉ
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी के एक बार फिर फ्लॉप होने से टॉप ऑर्डर की पोल खुल गई. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी के फेल होने के बाद मिडिल ऑर्डर पर दबाव पड़ रहा है. वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने 16 रन की पार्टनरशिप की. वहीं, दूसरी पारी में भी ये दोनों सिर्फ 27 रन ही जोड़ पाए.
नाकाम हो रहे हैं पृथ्वी
ओपनिंग जोड़ी के फ्लॉप होने से मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पर दबाव पड़ा जिससे ये दिग्गज भी नाकाम रहे. पृथ्वी शॉ की बात करें तो 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह नहीं बनती. वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने 16 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह 14 रन बनाकर आउट हो गए.