IND vs NZ: बुमराह बने 'वाइडमैन', 13 साल बाद टीम इंडिया का शर्मनाक रिकॉर्ड



  • 347 रन बनाकर भी हारी विराट ब्रिगेड

  • तेज गेंदबाज बुमराह-शमी की लय बिगड़ी


टीम इंडिया ने मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर पहली बार हार का सामना किया. बुधवार को हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में 347/4 का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद विराट ब्रिगेड को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.


टी-20 सीरीज में कीवियों का सफाया करने के बाद विराट ब्रिगेड ने हार के साथ वनडे सीरीज का निराशाजनक आगाज किया. तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड में 8 फरवरी को खेला जाएगा.


टी-20 सीरीज में ‘व्हाइटवॉश’ झेलने वाली कीवी टीम को भारत की दिशाहीन गेंदबाजी का फायदा मिला. भारतीयों ने 29 अतिरिक्त रन दिए, जिनमें 24 वाइड से आए.