- चीन में कोरोना से अबतक 2128 लोगों की मौत
- ईरान में भी कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत
- बुधवार को 114 लोगों की चीन में कोरोना से मौत
कोरोना से चीन में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2100 के पार पहुंच गई है. बुधवार को 114 और लोगों की मौत हो गई. उधर, जापान के डायमंड क्रूज के दो यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है. हालांकि बुधवार को करीब 443 लोगों को जापानी क्रूज से छोड़ दिया गया. इस बीच 25 जनवरी के बाद पहली बार कोरोना का केंद्र रहे वुहान में रोज संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में कमी आई.
चीन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहां हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. चीन में अबतक मरने वालों की संख्या 2128 तक पहुंच गई है. अब स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. कोरोना (COVID-19) का केंद्र रहे वुहान में एक बड़े अस्पताल के डायरेक्टर की कोरोना से मौत हो गई लेकिन राहत की बात है कि रोज नए कन्फर्म केस की संख्या में कमी आई है.