बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी ने साल 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन उनकी यादें आज भी फैंस और बॉलीवुड स्टार्स के दिलों में ताजा हैं. श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी थी और अपने अभिनय से साबित किया था कि ऐसा कोई रोल नहीं है जिसे वो परफेक्ट तरह से ना निभा सकें.
श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन था. उन्होंने 4 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1960s में आई फिल्म Thunaivan में भगवान मुरुगन की भूमिका निभाई थी. हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी श्रीदेवी फैंस को कई यादगार फिल्में दीं.
लेकिन क्या आपको पता है कि श्रीदेवी ने मात्र 13 साल की उम्र सुपरस्टार रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था? ये फिल्म थी डायरेक्टर के बालचंद्र की Moondru Mudichu. इस फिल्म में रजनीकांत और कमल हासन ने श्रीदेवी के साथ काम किया था. फिल्म में श्रीदेवी का किरदार रजनीकांत के किरदार के पिता से शादी कर लेता है.