कमरिया हिला रही है गाने से हिन्दी म्यूजिक में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का डेब्यू, देखें Video


भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर पवन सिंह ने अब हिंदी म्यूजिक में भी कदम रख लिया है. जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जे जस्ट म्यूजिक के जरिए पवन सिंह ने अपना हिंदी सॉन्ग डेब्यू किया है. उनके इस गाने का नाम 'कमरिया हिला रही है' है. ये होली पर आधारित गाना है, जिसे पवन सिंह और सिंगर पायल देव ने अपनी आवाज दी है.


कैसा है पवन सिंह का नया गाना?


गाने के वीडियो में आप पवन सिंह को एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब के साथ नाचते हुए देखेंगे. इसके साथ ही लॉरेन का स्टीमी अंदाज भी आपको देखने के लिए मिलेगा. दोनों के डांस मूव्स काफी अच्छे हैं. साथ ही ये गाना देखने और सुनने दोनों में भी बढ़िया है.