पिछले कुछ सालों में डिजिटल प्लेटफॉर्म काफी ज्यादा तेजी से सक्रिय हो गया है. यहां तक की टिक-टॉक के भी अपने स्टार्स हैं जो दर्शकों के बीच अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी रखते हैं. इसके अलावा नेटफ्लिक्स, एमेजन प्राइम ज़ी और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड सेलेब्स संभावनाएं तलाश रहे हैं. इस फेहरिश्त में करिश्मा कपूर भी शामिल हो गई हैं. करिश्मा की वेब सीरीज मेंटलहुड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. मेंटलहुड एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें हसबेंड और वाइफ के रिलेशनशिप के चलते बच्चों की परवरिश पर कितना असर पड़ता है ये दिखाने की कोशिश की है. साथ ही एक शादीशुदा महिला को किन-किन जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ता है और ऐसा करने के दौरान कैसे उसका खुद का अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है ये भी दिखाने की कोशिश की गई है. दरअसल इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे मदरहु़ड से कैसे एक मां की जर्नी मेंटलहुड में तब्दील हो जाती है.
मदरहुड से मेंटलहुड तक के सफर की कहानी, चलेगा करिश्मा का जादू