- ऑस्ट्रेलियाई टीम को 7 विकेट से हराया
- स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों में 55 रन बनाए
स्मृति मंधाना के अर्धशतक के दम पर भारत ने आखिरकार बल्लेबाजी में फॉर्म हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को मात दी. उसने मेजबान टीम को सात विकेट से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के फाइनल में प्रवेश की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 173 रन बनाए, जिसमें एशले गार्डनर के 57 गेंदों में 93 रन शामिल हैं. मैग लानिंग ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए. भारत ने लक्ष्य 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया.
सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 49 रन और मंधाना ने 48 गेंदों में 55 रन बनाए. इस जीत के साथ भारत अंकतालिका में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है.