- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच वार्ता जारी
- इस दौरान कई तरह के समझौते होने की है उम्मीद
- किसी बड़े ट्रेड डील की संभावना से पहले ही इंकार
- इस दौरान कई छोटे कारोबारी समझौते हो सकते हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में वार्ता हो रही है. सबकी नजरें इस बात पर हैं कि इस दौरान क्या प्रमुख कारोबारी मसलों पर बात होती है. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत आने से पहले ही यह साफ कर दिया था कि भारत के साथ कोई बड़ी ट्रेड डील नहीं होगी. लेकिन भारत के साथ अमेरिका की कई ऐसी उलझनें हैं, जिन पर वह बात करना चाहेंगे. उनके प्रतिनिधिमंडल में इस बार अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) नहीं हैं.
रिश्तों में उतार-चढ़ाव
भारत सरकार के पिछले कुछ महीनों के निर्णयों से राष्ट्रपति ट्रंप परेशान दिखे तो अमेरिका ने भी भारत को कई झटके दिए हैं. ट्रंप ने तो यहां तक कह दिया कि अमेरिका के साथ भारत ठीक व्यवहार नहीं कर रहा.अमेरिका ने भारत को तरजीही व्यापार प्रणाली (GSP) से बाहर कर दिया. इसके बाद भारत ने अमेरिका के अखरोट आयात पर भारी टैरिफ लगा दिए. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारत की इस घोषणा से अमेरिका से आने वाले अखरोट के 35 कन्साइनमेंट बीच में फंस गए.